Whatsapp की 6 कमाल | Tips & Tricks 2023

अभी भी बहुत से यूजर्स Whatsapp का प्रयोग Chat के लिये ही कर पाते हैंजबकि WhatsApp दुनिया में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप में से एक है, जिसके 2 बिलियन+ से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं । 

व्हाट्सएप को टक्कर देकर उसे पीछे छोड़ने के लिए मार्केट में कई मैसेजिंग ऐप आए। परंतु इससे व्हाट्सएप के पापुलैरिटी पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा ।


आप भी व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो हमारी आज की खबर खास आप लोगों के लिए है. व्हाट्सएप के कई ऐसे टिप्स और ट्रिक्स हैं, जो आपके मैसेजिंग अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करेंगे । 

WhatsApp के 6 जबरदस्‍त Tips And Tricks 

1) WhatsApp Web Interface -
पहले Whatsapp को कम्‍प्‍यूटर पर चलाने के लिये bluestacks जैसी एप्‍लीकेशन का सहारा लेना पडता था, लेकिन अब आप बिना किसी एप्‍लीकेशन के व्हाट्स एप को सीधे अपने बेव ब्राउजर पर चला सकते हैं, इसके लिये वॉट्सऐप होने के बाद गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन कीजिये । 

यहॉ web.whatsapp.com टाइप कीजिये और एंटर करें, आपको यहॉ एक क्‍यूआर कोड दिखाई देगा। अब अपने मोबाइल में वॉट्सऐप ओपन कीजिये। वॉट्सऐप मेन्‍यू ओपन कीजिये। 

आपको मेन्‍यू में WhatsApp Web दिखाई देगा इस पर क्लिक कीजिये और ब्राउजर में दिखाई दे रहे क्‍यूआर कोड काे स्‍कैन कीजिये बस हो गया .

2) थर्ड पार्टी ऐप्स

आप भी क्या व्हाट्सऐप के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करते हैं ? अगर आपका जवाब भी है हां ! तो बता दें कि ऐसे किसी भी ऐप को तुरंत इस्तेमाल करना बंद कर दें, ऐसा इसीलिए क्योंकि थर्ड पार्टी ऐप्स आपकी निजी डेटा को लीक कर सकते हैं. डेटा लीक होने के बाद आपके डेटा का इस्तेमाल गलत काम के लिए किया जा सकता है.

3) Search Messages on WhatsApp

Group पर या आपकी पर्सनल चैट पर कोई पुराना मैसेज खोजना हो तो आपको स्‍क्रॉल करने की कोई जरूरत नहीं है आप WhatsApp Search का इस्‍तेमाल कर सकते हैं .

इसके लिये आपको WhatsApp app को Open करना होगा . यहां सबसे ऊपर आपको magnifying glass Icon दिखाई देगा इस पर टैप कीजिये .यहां सर्चबार आ जायेगा, यहां जो भी मैसेज आपको खोजना है उसका कोई भी Word टाइप कीजिये, और एंटर कीजिये !

रिजल्‍ट में सबसे ऊपर आपको आपके Whats App Contact दिखाई देगें और उसके नीचे आपको मैसेज दिखाई देगें जिसमें आपको सर्च किया हुआ कीवर्ड हाईलाइट किया गया होगा,

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग स्टीकर, कीबोर्ड या फिर इमोजी जैसी चीजों के लिए इन थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि ये ऐप्स एक्स्ट्रा लोडेड फीचर्स ऑफर करते हैं. लेकिन पता ही नहीं चलता और ये ऐप आपका डेटा चुरा लेते हैं, ऐसे में केवल कंपनी का आधिकारिक ऐप ही इस्तेमाल करें और थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करने से बचें.

4). Disappearing massage

यदि किसी WhatsApp group या चैट के मैसेज को delete नहीं करते तो वह आपके WhatsApp से automatically delete नहीं होता। जिससे आपके फोन का storage जल्दी full हो जाता ।

इस समस्या को दूर करने के लिए WhatsApp ने 2020 में एक update के माध्यम से Disappearing massage का एक फीचर लेकर आया। 

यदि आप अपने किसी WhatsApp group या chat में जाकर Disappearing massage को ऑन कर देते है, तो आपके WhatsApp के 7 दिन पुराने मैसेज automatically डिलीट होते रहेंगे। जिससे आपके फोन का स्टोरेज जल्दी full नहीं होगा।

5) Create Whatsapp Group Invite Link

अगर आप कोई Whatsapp Group और उस ग्रुप से और मेंबर को जोडने के लिये एक Invite Link बनाना चाहते हैं तो आपको ये करना होगा - 

  • सबसे पहले अपने Whatsapp Group काे Open करें  
  • अब Settings option > Group info पर जायें 
  • यहां add member option पर Tap करें 
  • यहां आपको invite group via link का ऑप्‍शन दिखाई देेगा, जब आप इस पर टैप कर किसी भी ग्रुप में इस लिंक को शेयर कर सकते हैं 

6) Broadcast Message

आपने कभी ट्राई ना किया हो पर मैं बताना चाहूंगा यह Whatsapp Tricks बहुत ही काम का है। कई लोगों को एक साथ मैसेज भेजने के लिए ब्रॉडकास्ट मैसेज एक बहुत ही अच्छा विकल्प है।

ब्रॉडकास्ट लिस्ट एक तरह से व्हाट्सएप ग्रुप की तरह ही है बस अंतर इतना है कि यदि आप कोई ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनाते हैं और आप उसमें मैसेज टाइप करते हैं तो उस लिस्ट में जितने भी मेंबर होंगे उन सभी के पास प्राइवेट मैसेज जाएगा 

यानी कोई दूसरा व्यक्ति या नहीं जान सकता कि आपने मैसेज कितने लोगों को भेजा है और यदि कोई आपके मैसेज का रिप्लाई करता है, तो वह सिर्फ आपको दिखाई देगा। ब्रॉडकास्ट लिस्ट में जुड़े किसी और व्यक्ति को नहीं दिखाई देगा ।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post