अभी भी बहुत से यूजर्स Whatsapp का प्रयोग Chat के लिये ही कर पाते हैं, जबकि WhatsApp दुनिया में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप में से एक है, जिसके 2 बिलियन+ से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं ।
व्हाट्सएप को टक्कर देकर उसे पीछे छोड़ने के लिए मार्केट में कई मैसेजिंग ऐप आए। परंतु इससे व्हाट्सएप के पापुलैरिटी पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा ।

आप भी व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो हमारी आज की खबर खास आप लोगों के लिए है. व्हाट्सएप के कई ऐसे टिप्स और ट्रिक्स हैं, जो आपके मैसेजिंग अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करेंगे ।
2) थर्ड पार्टी ऐप्स
आप भी क्या व्हाट्सऐप के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करते हैं ? अगर आपका जवाब भी है हां ! तो बता दें कि ऐसे किसी भी ऐप को तुरंत इस्तेमाल करना बंद कर दें, ऐसा इसीलिए क्योंकि थर्ड पार्टी ऐप्स आपकी निजी डेटा को लीक कर सकते हैं. डेटा लीक होने के बाद आपके डेटा का इस्तेमाल गलत काम के लिए किया जा सकता है.
3) Search Messages on WhatsApp
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग स्टीकर, कीबोर्ड या फिर इमोजी जैसी चीजों के लिए इन थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि ये ऐप्स एक्स्ट्रा लोडेड फीचर्स ऑफर करते हैं. लेकिन पता ही नहीं चलता और ये ऐप आपका डेटा चुरा लेते हैं, ऐसे में केवल कंपनी का आधिकारिक ऐप ही इस्तेमाल करें और थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करने से बचें.
4). Disappearing massage
5) Create Whatsapp Group Invite Link
- सबसे पहले अपने Whatsapp Group काे Open करें ।
- अब Settings option > Group info पर जायें ।
- यहां add member option पर Tap करें ।
- यहां आपको invite group via link का ऑप्शन दिखाई देेगा, जब आप इस पर टैप कर किसी भी ग्रुप में इस लिंक को शेयर कर सकते हैं ।
6) Broadcast Message
आपने कभी ट्राई ना किया हो पर मैं बताना चाहूंगा यह Whatsapp Tricks बहुत ही काम का है। कई लोगों को एक साथ मैसेज भेजने के लिए ब्रॉडकास्ट मैसेज एक बहुत ही अच्छा विकल्प है।
ब्रॉडकास्ट लिस्ट एक तरह से व्हाट्सएप ग्रुप की तरह ही है बस अंतर इतना है कि यदि आप कोई ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनाते हैं और आप उसमें मैसेज टाइप करते हैं तो उस लिस्ट में जितने भी मेंबर होंगे उन सभी के पास प्राइवेट मैसेज जाएगा ।
यानी कोई दूसरा व्यक्ति या नहीं जान सकता कि आपने मैसेज कितने लोगों को भेजा है और यदि कोई आपके मैसेज का रिप्लाई करता है, तो वह सिर्फ आपको दिखाई देगा। ब्रॉडकास्ट लिस्ट में जुड़े किसी और व्यक्ति को नहीं दिखाई देगा ।