ज्यादातर लोग व्हाट्सएप के बारे में तो जानते ही हैं, और उसका यूज़ भी करते हैं। लेकिन आज हम आपको जीबी व्हाट्सएप के बारे में बता रहे हैं जोकि ओरिजिनल व्हाट्सएप का ही नया वर्जन है व्हाट्सएप के मुकाबले में जीबी व्हाट्सएप में ज्यादा फीचर्स है |
यह फीचर्स ऐसे हैं, कि एक बार आपने GB Whatsapp इस्तेमाल कर लिया तो फिर आप पुराना ओरिजिनल व्हाट्सएप इस्तेमाल नहीं करेंगे। इन्हीं फीचर्स की वजह से यह जीबी व्हाट्सएप ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है और अधिकतर लोग इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं तो हम आज आपको जीबी व्हाट्सएप से संबंधित सभी जानकारियां और इसके शानदार फीचर्स के बारे में बताएंगे।
👇👇 GB Whatsapp Download 👇👇
आजकल GB WhatsApp के बारे में काफी सुनने में आ रहा है। क्या कभी आपने भी GB WhatsApp के बारे में सुना है? अगर नहीं, तो बहुत अच्छा है। और अगर हां, तो क्या आप जानते हैं कि यह कितना खतरनाक है? अगर गलती से भी आपने इसे डाउनलोड कर लिया है तो हम सलाह देंगे कि आप इसे तुरंत डिलीट कर दें। यह ऐप आपकी पूरी जानकारी चुरा सकती है। वैसे तो जब भी हमारे दिमाग में किसी मैसेजिंग ऐप का नाम आता है तो सबसे पहले WhatsApp ही नजरों के सामने दिखाई देता है। चाहें हमारी वर्क लाइफ हो या पर्सनल लाइफ, ज्यादातर इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। यहां कई ऐसी सुविधाएं दी जाती हैं जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को दोगुना कर देती हैं।
इसमें एक साथ 90 फोटो शेयर कर सकते है, जबकि नॉर्मल व्हाट्सऐप में इससे कम लिमिट है। इसके अलावा इसमें Specific Contact के लिए Last Seen भी छूपा सकते हैं। Gb Whatsapp में आपको अलग-अलग कलर थीम मिलेंगे। इसके अलावा Message Notification के लिए 16 नए Icon यूज कर सकते हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में व्हाट्सऐप की तरफ से वेरिफिकेशन कोड शेयर करने से मना किया गया है। इस कोड का इस्तेमाल यूजर की पहचान करने और नए डिवाइस में व्हाट्सऐप अकाउंट को बनाने के दौरान किया जाता है। ताकि यूजर्स के अकाउंट का गलत इस्तेमाल न हो सके। ध्यान रहे कि व्हाट्सऐप ऐप की तरफ से यूजर्स को डायरेक्ट कोई मैसेज नहीं सेंड किया जाता है। अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आता है तो गलती से भी अपना वेरिफेकशन कोड दूसरे को शेयर न करें।
जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड (GB Whatsapp APK Version v21.20)
अगर आप एंड्राइड यूजर तो जब भी आपको कोई ऐप डाउनलोड करना होता है तो आप अपने मोबाइल के Play Store को ओपन कर लेते है जहाँ से आप कोई सा भी ऐप डाउनलोड कर सकते है। परन्तु GB Whatsapp Download करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि यह एक Third Party App है जो आपको Play Store पर नहीं मिलेगा। GB WhatsApp Download 2022 New Version के लिए ऊपर दी गई डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके आप जीबी WhatsApp आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
GB WhatsApp को वॉट्सऐप का एक अच्छा मॉड वर्जन कहा जा सकता है. इसे Has.007 नाम वाले सीनियर XDA द्वारा डेवलप किया गया था. इसे सीधे गूगल प्ले से डाउनलोड न...
- आप GB Whatsapp को अपने अनुसार कस्टमाइज भी कर सकते है।
- जहाँ व्हाट्सएप में आपको बड़ी साइज की फाइल और फोल्डर सेंड करने में परेशानी होती थी और समय भी बहुत लगता था वहीं GB Whatsapp में बहुत ही आसानी से बड़ी साइज की फाइल और फोल्डर आप सेंड कर सकते है।
- अगर आप किसी को मैसेज करके डिलीट करना चाहते है और सामने वाला उस Message को ना पढ़ पाये तो आप अपने किये हुए मैसेजेस को Delete भी कर सकते है। जिसके बाद वह मैसेजेस डिलीट हो जाता है।
- आप अपने स्टेटस को लिखने के लिए 250 शब्द का उपयोग कर सकते है।
- आपको इसका एक फायदा यह भी होता है की आप इसमें 30 Mb से ज्यादा की फाइल और डेटा को भेज सकते है।
GB Whatsapp अपडेट कैसे करें ?
यदि आप GB Whatsapp Download Latest Version पाना चाहते है, तो अपने Phone में इसके Latest Version का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास सिर्फ एक ही विकल्प है वो यह कि जब भी GB WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन इंटरनेट पर आये तो आपको उसे फिर से डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा। क्योंकि यह थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन है जिसमें गूगल प्ले स्टोर की तरह Notification का फीचर नहीं दिया जाता है। हालाँकि GB WhatsApp Latest Updated Version कब आएगा यह नोटिफिकेशन पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर चेक करते रहे। आप हमारी हिंदी सहायता वेबसाइट पर FM WhatsApp और WhatsApp Plus के अपडेटेड वर्जन की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
तो इस तरह आपने जाना GB Whatsapp app download कैसे करें और GB WhatsApp Kaise Update Kare इस तरह से आप अपने पुराने GB Whatsapp 2016, जीबी व्हाट्सएप 2020 व GB Whatsapp 2021 इत्यादि वर्जन्स को New Version में अपडेट कर सकते है।
