Fake Number Se Whatsapp Kaise Chalaye

क्या आपको भी किसी लड़की ने व्हाट्सएप पर ब्लाक कर दिया है ? जिसकी वजह से आप फेक नंबर से व्हाट्सएप चला कर उसे मेसेज करना चाहते हैं ! लेकिन आपको नही मालूम है कि आखिर Fake Number se Whatsapp Kaise Banaye ?

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानेंगे  की Fake Number की मदद से हम अपना whatsapp अकाउंट कैसे चलाये !  

यहां पर हम आपको Bina Number Ke Whatsapp कैसे चलाये ? इसके बारे में सिखायेगे ! यदि आप किसी को अपना real whatsapp number नही दिखाना चाहते है, और आप ये भी चाहते है की आपके द्वारा भेजे गये msg को हर कोई देख सके पर आपका real whatsapp number ना देख सके ! 

         Click The Download Link 👇👇👇

         Click The Download Link 👆👆👆

इसलिए आप हमारे साथ इसं पोस्ट में शुरु से लेकर अंत तक बने रहे ! जहां पर हम आपको fake whatsapp account kaise banaye इसके बारे में सीखेगे ! जिससे की आपका personal number किसी के पास भेजे बिना, आप उससे whatsapp पर बात कर सकते हो !

Fake Whatsapp Account Kaise Banaye ?

दोस्तों, इस टाइम व्हाट्सएप बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला अप्प है । किसी से बात करना हो या कोई फोटो या विडियो शेयर करना हो तो अधिकतर लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं ।

लेकिन कभी किसी कारणवश आपको कोई लड़की या फिर आपकी गर्लफ्रेंड ही नाराज होकर आपको व्हाट्सएप पर ब्लाक कर देती हैं । ऐसे में आप उनसे बात नही कर पायेगे और जब बात तक बात नही कर सकते तब तक आप अपनी गर्लफ्रेंड को मना भी नही सकते हैं ।

Fake whatsapp Banane Ke 3 Tarike -

बिना Number के Whatsapp Use करना बहुत ही आसान हैं बस आपको मेरे दिए गए Step को सही से follow करना हैं । 

  • सबसे पहले आपको play store पर जाना है ओर search करना है 2Ndline App या फिर हमारे नीचे दिए गए लिंक से इस Application को आपने मोबाइल download कर लेनी है ।

  • अब इस अप्प्स को open कर लेनी है । ओर Get started पर क्लिक करना है 

  • इस Apps पर आपको एक Free account बनाना होगा । इसके लिए आपको अपना Email address  , our password डालकर sign up कर लीजिए । 

  • अब आपसे mobile number verify करने के लिए बोला जाएगा आप इसे Skip कर सकते हैं । इसके बाद आप 2line apps के Home Page पर चले जाएगा जैसा आप image में देख रहे हैं । 

  • इसमे आपको Us Number मिलेगा जो आपको याद रखना हैं । यही नम्बर से आप whatsapp पर fake account बना सकते है । 
अब आपको Official Whatsapp apps Open करना है, और जो पहले वाला नम्बर (Whatsapp) था उसे Remove करना हैं 



TalkU App से फेक नंबर कैसे ख़रीदे ?

दोस्तों यहाँ पर हमने आपको TalkU अप्प का इस्तेमाल करके फेक नंबर से व्हाट्सएप कैसे चलाये 2022 के बारे में विस्तार से जानकारी दि हुई है ।

यदि आप स्टेप बाय स्टेप जानकारी को पढ़ते हैं तो आप जरुर TalkU App का इस्तेमाल करके फेक नंबर से व्हाट्सएप चला सकते हैं ।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन Google Play Store App को खोले । उसके बाद इसके सर्च बार में TalkU सर्च करगें तो आप नीचे फोटो में दिखने वाले अप्प को देख पायेगे इसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे ।

  • Install पर क्लिक करने के कुछ सेकंड बाद ही TalkU अप्प आपके फ़ोन में इंस्टाल हो जायेगा । उसके बाद इस अप्प को ओपन करे । ओपन करने पर आपसे कुछ परमिशन मागेगा उसको Allow कर दें ।

  • इसके बाद आपको लॉग इन या फिर नया अकाउंट बनाने के लिए बोलेगा । आप इसमें फ़ोन नंबर से भी अकाउंट बना सकते हैं । इसके आलावा आप ईमेल का भी उपयोग कर सकते हैं । ईमेल से अकाउंट बनाने के लिए आपको ” Create Account With Email ” पर क्लिक करना है । उसके बाद आप नीचे फोटो में दिखाए अनुसार अपना नाम और ईमेल डालकर Create Account पर क्लिक करें ।

  • जब आप इस अप्प में अकाउंट बना लेगे तो आपको कुछ क्रेडिट्स पॉइंट मिल जाते हैं । इन्ही क्रेडिट पॉइंट से आप कोई भी फेक नंबर को खरीद सकते हैं ।




Text Me App से फेक नंबर कैसे ख़रीदे ?

  • आपको सबसे पहले अपने फ़ोन Google Play Store App ओपन करना है । उसके बाद आपको उसके सर्च बार में TextMe सर्च करना है । ऐसा करने से आप नीचे फोटो में दिखने वाले Text Me App को देख सकते हैं ।

  • Install बटन पर क्लिक करते ही आपके फ़ोन में Text Me अप्प की फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी । फाइल डाउनलोड हो जाने के बाद यह आप आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा । अप्प इंस्टाल करने के बाद इसे ओपन करेगे तो आपसे कुछ परमिशन मागी जाएगी उसको Allow कर दें ।

  • इसके बाद आप अपने फ़ोन नंबर से या फिर ईमेल का इस्तेमाल करके इसमें अकाउंट बना सकते हैं । ईमेल डालने के बाद आप से आपका बेसिक डिटेल्स मागेगा उसे भर दें ।

  • इस अप्प पर अकाउंट बना लेने के बाद आप देखेगे तप आपको नीचे दाहिने तरफ में ” Get Your 1st Phone Number ” लिखा होगा । आपको उस पर क्लिक करके आगे बढ़ना है ।

  • जैसे ही उस बटन पर क्लिक करेगें आपके सामने कई देशो के नाम आ जायेगे । आप जिस भी देश का फेक नंबर लेना चाहते है उसको चुनकर आगे बढ़े ।

  • आपके देश चुनने के बाद दूसरा पेज खुल जायेगा । जहाँ पर आपको उसी देश के कुछ 3 – 4 नम्बरों की लिस्ट आ जाएगी । आप अपने मनपसंद अनुसार फेक नंबर चुन सकते हैं ।

  • नंबर सेलेक्ट कर लेने के बाद आप उस नंबर को खरीद सकते हैं । एक बार नंबर खरीद लेने के बाद आप उसे नार्मल नंबर जैसे इस्तेमाल कर सकते हैं ।



दोस्तों यहाँ पर सिर्फ हमने आपको जानकारी देने की कोशिश की है कि आप फेक व्हाट्सएप कैसे बनाए 2022 सकते हैं । हम आपको फेक नंबर इस्तेमाल करने की सलाह नही देते है । आपके द्वारा फेक नंबर का गलत इस्तेमाल करने से हमारी कोई भी जिम्मेदारी नही है ।

Comments

  1. http://lootpaat.statusbuddy.in/download?app=lp&referrer=2c18cae0 Paytm free cash simple task video watch daily bonus App task Survey My refer link friend share

    ReplyDelete

Post a Comment