Original : Vidmate Kaise Download Kare - Best Video Downloader

अगर आप Vidmate App Download करना चाहते हैं, तथा Vidmate के बारे में सारी जानकारी लेना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए है। इस Post हम आपको बताएंगे कि Vidmate को Android Mobile में कैसे Download करे, Vidmate के Features क्या है? आदि सभी जानकारी के बारे में बात करेंगे ।

Vidmate Kya Hai ? 

Vidmate एक बहुत ही popular वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्प है, यहाँ से आप Youtube से लेकर Instagram, Facebook, Twitter और Whatsapp Status की videos भी डाउनलोड कर सकते हैं। विडमेट ऐप आपको videos के साथ-साथ गाना डाउनलोड करने का और यूट्यूब वीडियो/Audio भी डाउनलोड करने की अनुमति देता है।


परन्तु विडमेट एप प्ले स्टोर पर अवेलेबल नहीं है, इसलिए आपको इसे इसकी ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा आइए आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी इसके फीचर्स और Vidmate ऐप कैसे डाउनलोड करना है? इसके बारे म विस्तार से जानते है।

आज के समय में लगभग सभी लोगो के पास Smartphone है। कुछ सीखना हो या फिर अपने Entertain होना हो, सभी लोग Video Content को देखना ज्यादा पसंद करते है। ज्यादातर Video Platform ऐप में आपको Download का Feature नही मिलता है ।

अगर मिलता भी है, तो जो Video आप Download करते है, वह आपके Mobile में Save नही होती है, बल्कि उसी App पर Save हो जाती है, इसलिए Video Download करके के लिए Users को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

अब आपको कोई Video या Photo को Download करने के लिए किसी भी प्रकार की कठिनाई‌ का सामना नहीं करना पड़ेगा। अगर हम Video Download करने की बात करे, तो सबसे पहले हमारे मन में Vidmate का ही नाम याद आता है ।

Vidmate App एक पोपुलर वीडियो डाउनलोडिंग ऐप है जिसकी मदद से किसी भी तरह की वीडियो डाउनलोड की जा सकती हैं यहां आप यूट्यूब वीडियो/ऑडियो, मूवीस, सॉन्ग, TV Shows डाउनलोड और दूसरों के Whatsapp Status भी Save कर सकते है.

इसके साथ ही विद्माते से Facebook, Instagram और ट्विटर आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से भी वीडियोस डाउनलोड कर सकते है। यह केवल एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए ही उपलब्ध है इसे PC/Windows और iOS के लिए अभी Launch नहीं किया गया है परन्तु PC में इसे Blustacks की मदद से इसे चलाया जा सकता है ।


क्या Vidmate सुरक्षित है ?

आप सोच रहे होगे Vidmate सुरक्षित है या नहीं इसका क्या तात्पर्य है ? कि कही वह आपका Data Leak तो नही कर रहा। जब आप कोई भी App Download करते है, तो वह आपसे कोई न कोई परमिशन मांगता है, और ज्यादातर लोग बिना पढ़े Allow पर क्लिक कर देते है। 

Application आपके Mobile के डाटा को अपने सर्वर पर Save कर लेती है। अगर कोई Application आपके Mobile डाटा को किसी दूसरी कंपनी को बेच रही हो, तो आपकी Privacy को खतरा हो सकता है।

आप सोच रहे होगे की यह किस प्रकार का Data चोरी कर सकते हैं, अगर कोई App के पास आपके Storage का Access है, तो वह आपके सभी फोटो, वीडियो देख सकता है। Contact और मेसेज का Access होने पर वह आपके सभी Contact तथा Massage को पढ़ सकता है । 

1 Comments

Post a Comment
Previous Post Next Post