आपका Whatsapp हैक हो सकता है, भूल कर भी ये गलती मत करना !

हेलो दोस्तों, आज के समय में व्हाट्सएप का इस्तेमाल काफी लोग करते हैं, क्योंकि व्हाट्सएप हमें अपने से दूर लोगों से कनेक्ट करने में मदद करता है, व्हाट्सएप पर हम किसी से भी ऑडियो कॉल, वीडियो कॉल कर सकते हैं और व्हाट्सएप में चैटिंग करने का अपना अलग ही एक मजा होता है, क्योंकि हम चैटिंग में शब्दों के साथ-साथ इमोजी भेज कर अपनी भावना व्यक्त कर सकते हैं I 

दोस्तों आजकल के व्हाट्सएप में आप पैसा भेज और रिसीव भी कर सकते हैं, यह व्हाट्सएप का बहुत ही अच्छा फीचर दिया गया है तो कुल मिलाकर व्हाट्सएप हमारे जिंदगी में काफी ज्यादा योगदान देता है, और यही नहीं व्हाट्सएप हमारे अकेलेपन को अभी दूर करने में काफी कारगर है, दोस्तों इसी बीच एक सवाल आता है कि क्या व्हाट्सएप सुरक्षित है या नहीं ? कहने का मतलब कहीं ऐसा तो नहीं कि हमारी जो भी चैटिंग होती है वह हमारे अलावा कोई और भी पढ़ रहा हो, अगर ऐसा होगा तो आप भी मुसीबत में पड़ सकते हैं, क्योंकि आज के समय में बहुत सारे लोगों का व्हाट्सएप हैक हो चुका है लेकिन उन्हें पता ही नहीं, कि उनके साथ हुआ क्या है I 

आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आपको अपने व्हाट्सएप में कौन सी सेटिंग करके अपने व्हाट्सएप को और सुरक्षित बनाना है ? ताकि आपका व्हाट्सएप आसानी से कोई हैक न कर पाए, तोअ गर आप इसे सीखना चाहते हो उस सेटिंग के बारे में, तो इस पोस्ट पर आखिर तक बने रहना -


व्हाट्सएप की सुरक्षा -

दोस्तों, अगर बात करें व्हाट्सएप के प्राइवेसी की तो व्हाट्सएप खुद कहता है, कि वह आपके मैसेज को किसी भी तीसरे व्यक्ति या कंपनी को नहीं दिखाता है, कहने का मतलब कि व्हाट्सएप के "end to end encryption" सिस्टम लगा होता है, इसका मतलब कि जो मैसेज आप टाइप करके सामने वाले को भेजते हो वह Code में सामने वाले के पास जाता है यानी कि जब तक  सामने वाला मैसेज पढ़ नहीं लेता तब तक उसको बीच में कोई भी रीड नहीं कर सकता है, खुद व्हाट्सएप भी !!  
तो मान लेते हैं कि व्हाट्सएप सही है लेकिन क्या हैकर इस बात को समझ सकते हैं ? हैकर तो बहुत ही आसानी से किसी का भी व्हाट्सएप, फेसबुक हैक कर सकते हैं और अगर आपने कुछ गलत सेटिंग अपने मोबाइल में ऑन कर रखी है, तो आपका व्हाट्सएप और भी ज्यादा खतरे में पड़ सकता है तो कुल मिलाकर अपने व्हाट्सएप पर जिम्मेदारी आपको ही लेनी होगी और आपको ही अपने व्हाट्सएप पर सुरक्षा करनी होगी ।

व्हाट्सएप हैक से कैसे बचाएं ?

दोस्तों, मैं आपको बताता हूं कि आपको अपने व्हाट्सएप में कौन से सेटिंग बंद करके रखनी है सबसे पहले आप व्हाट्सएप ऐप को ओपन करो, उसके बाद व्हाट्सएप के सेटिंग में जाने के बाद आपको "Linked Device"  का एक ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको यहां पर एक ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर लिखा है 'multi-device beta'.




आपको इस पर क्लिक कर देना है, अगर आपको यहां पर 'Leave-Beta' का ऑप्शन आता है तो आपको इस पर क्लिक कर के इसे बंद कर देना है, लेकिन अगर आप इसे ओपन करते हैं और आपको 'Join-Beta' का ऑप्शन आता है, तो आपको रहने देना है कहने का मतलब कि अगर आप इस ऑप्शन को ऑन करके रखते हैं तो आप अपने व्हाट्सएप को चार अलग-अलग डिवाइस में एक साथ यूज कर पाओगे , लेकिन जिसका व्हाट्सएप एक मोबाइल पर चलता है उसके लिए इसका कोई इतेमाल नहीं है, तो आप को ये सेटिंग को बंद करके रखना ज्यादा उचित रहेगा, दोस्तों उम्मीद है कि आपको सारी बातें स्टेप बाय स्टेप समझ में आ गई होगी, अगर कोई दिक्कत होती है तो मैंने उसके लिए एक पहले ही वीडियो बना दिया है उसका Link आपको नीचे मिल जाएगा, आप वहां से वीडियो को देखकर सब कुछ आसानी से समझ सकते हो अगर यह पोस्ट पसंद आए तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर भी कर देना।  

धन्यवाद !!

Comments

Post a Comment