WhatsApp यूज करते हैं तो भूल कर ना करें ये गलती, कोई और पढ़ लेगा Chats...

 हेलो दोस्तों !! अगर आप रोजाना व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इससे जुड़ी कुछ बातें जान लेनी चाहिए, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल भारत में व्हाट्सएप का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा होता है, छोटा या फिर बड़ा हर कोई व्हाट्सएप को बहुत ज्यादा पसंद करता है, क्योंकि व्हाट्सएप हमें अपने से दूर लोगों से कनेक्ट करने में काफी मदद करता है, व्हाट्सएप पर हम किसी से भी डायरेक्ट चैट कर सकते हैं वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं और खासकर उसे इमोजी भी भेज सकते हैं I  


Whatsapp की Security -

दोस्तों अगर बात की जाए व्हाट्सएप की सिक्योरिटी की, तो व्हाट्सएप कहता है कि उसकी सिक्योरिटी सबसे ज्यादा सही है, क्योंकि व्हाट्सएप
"end to end encryption" के साथ मैसेज को प्राइवेट करता है, यानी कि सिर्फ मैसेज भेजने वाला और मैसेज रिसीव करने वाला ही मैसेज को देख सकता है, उसके बीच में कोई भी आपके पर्सनल मैसेज को देख नहीं सकता लेकिन, ये तो आपको भी पता है कि जो चीज इंटरनेट पर Based होती है, उसको भी हैक किया जा सकता है और हैकर बहुत तरीके से दिमाग लगाकर आपके पर्सनल व्हाट्सएप चैट को भी देख सकते हैं, तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप किस तरीके से चेक कर पाओगे कि कहीं आपका भी व्हाट्सएप हैक तो नहीं ?

और अगर आपका भी व्हाट्सएप Hacked है, तो आप कैसे पता कर पाओगे और उसे बंद कैसे कर पाओगे, क्योंकि दोस्तों अगर एक बार आपका व्हाट्सएप हैक हो जाता है, तो आपके सारी पर्सनल फाइल, फोटो, बातचीत सब का सब है हैकर के पास चला जाएगा, और हो सकता है कि वह उस जानकारी का गलत इस्तेमाल भी कर दे तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं, कि किस तरीके से आपको अपने व्हाट्सएप की सुरक्षा देख पाओगे

#1. Whatsapp का Backup चेक करें -

  • सबसे पहले आप व्हाट्सएप को Open करें>
  • उसके बाद उस Setting में जाएं>
  • यहां पर आपको Chats वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है> 


उसके बाद आपको Chat Backup का ऑप्शन दिखाई देगा, जब आप Chat Backup पर क्लिक करोगे, तो आपको वहां पर आपको एक गूगल अकाउंट दिखाई देगा, आप सबसे पहले वहां पर देखें कि आपका अपना गूगल अकाउंट वहां पर है या नहीं ? अगर वहां पर कोई ऐसी ईमेल आईडी लिखी है जिसको आप जानते नहीं हो, इसका मतलब है कि आपका व्हाट्सएप चैट कोई तीसरा व्यक्ति भी पढ़ रहा है और उसके पास आपके अब तक की सारी डिटेल पहले से मौजूद है, तो आपको पहले अपने चैट बैकअप का गूगल अकाउंट चेक करें और संदिग्ध होने पर उसको बदल दे I    

#2. Whatsapp Linked Device -

अब मैं आपको दूसरा तरीका बताता हूं, जिससे आप अपना Hack व्हाट्सएप चेक कर सकते हो- 

  • आपको बस अपना व्हाट्सएप Open करना है-
  • उसके बाद Menu पर क्लिक कर देना है -
  • अब आपको Linked Device वाले पर क्लिक करना है - 

यहां पर अगर आपको लिंक डिवाइस का ऑप्शन आता है, तब आप समझ जाओ कि आपका व्हाट्सएप सुरक्षित है, लेकिन अगर आपको यहां पर गूगल क्रोम या फिर फायर फॉक्स लिखा हुआ नजर आता है तो आप समझ जाइए कि आपका व्हाट्सएप कहीं और डिवाइस में भी लॉगिन है, और आपका सारा मैसेज कोई और भी पढ़ सकता है जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट देख सकते हो -


अगर आपका व्हाट्सएप कहीं और भी लॉगिन है और उसकी लिस्ट आपको यहां पर दिखाई जाती है तो आप उस पर क्लिक करके Log Out वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें आपका व्हाट्सएप फिर से सही हो जाएगा।

तो दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको दो तरीका बताया जिससे आप अपना Hack व्हाट्सएप चेक कर सकते हो, अगर आपको यह 2 सेटिंग जानकर अच्छा लगा, तो आप हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों के बीच शेयर करना और उसके बारे में मैंने एक वीडियो भी बना दिया है उसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा, आप उस वीडियो को देखकर सब कुछ विस्तार से समझ सकते होI

धन्यवाद !!

15 Comments

Post a Comment
Previous Post Next Post